---Advertisement---

SIR Draft में बड़ा खेल! बेलदौर के कैंजरी पंचायत में एक ही परिवार के 11 नाम उड़ाए गए वोटर लिस्ट से

SIR Draft
---Advertisement---

खगड़िया/बेलदौर – खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के कैंजरी पंचायत (वार्ड नंबर 06) में SIR Draft में चौंकाने वाली अनियमितता सामने आई है। आरोप है कि BLO को सभी जरूरी कागजात देने के बावजूद एक ही परिवार के कुल 11 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए।

गौर करने वाली बात यह है कि हटाए गए लोगों में एक व्यक्ति राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का BLA भी है। अब इन सभी 11 लोगों को फिर से Form-6 भरकर अपना नाम दर्ज कराना होगा।

BLO से होना था मीटिंग, लेकिन…

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, BLO की एक मीटिंग BLA के साथ इस मुद्दे पर होनी थी ताकि SIR Draft में हुई गड़बड़ी की जांच हो सके। लेकिन हैरानी की बात है कि मीटिंग से पहले ही पूरा मामला विवादों में आ गया और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

SIR DRAFT लिस्ट से हटाए गए एक परिवार का नाम इस प्रकार से है – ड्राफ्ट रोल 2025 में जिनका नाम नहीं है

(Part No. 233 के अनुसार सूची)

नामरिश्तारिश्तेदार का नामउम्रलिंगपुराना पार्ट नं.पुराना सीरियल नं.
दिनेश यादवपिताबलेश्वर यादव49पुरुष198148
धीरेन्द्र यादवपिताबलेश्वर यादव47पुरुष198149
अंजू कुमारीपिताबलेश्वर यादव38
महिला
198150
ममता कुमारीपतिधीरेन्द्र यादव32महिला198151
प्रह्लाद कुमारपितादिनेश कुमार24पुरुष198152
निर्मला देवीपतिश्रीकृष्ण सुमन67महिला198151
अक्षय कुमार सुमनपिताश्री कृष्ण सुमन31पुरुष198162
प्रियंका देवीपितादिनेश यादव43पुरुष198156
रश्मि कुमारीपिताश्री कृष्ण सुमन40पुरुष198157
कुमारी श्वेता सुमनपिताश्री कृष्ण सुमन39महिला19815
पूजा कुमारीपिताश्री कृष्ण सुमन33महिला198160

लोगों में आक्रोश, निष्पक्ष जांच की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि ये सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि जानबूझकर की गई कार्रवाई हो सकती है।
एक ग्रामीण ने कहा –

“अगर सब दस्तावेज जमा करने के बाद भी नाम काट दिया जाए, तो ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”

अब सवाल उठते हैं –

अब सवाल उठते हैं –

  • क्या SIR Draft में नाम काटना एक सोची-समझी चाल है?
  • क्या राजनीतिक दबाव के तहत ये कार्रवाई हुई?
  • क्या चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा?

दियारा भूमि न्यूज़ इस मामले पर पैनी नज़र रखे हुए है और आगे की हर अपडेट आप तक पहुंचाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment