। SANJAY YADAV RJD। “रेल यात्रा पर जाने के बाद यात्री जिंदा आएगा या उसकी लाश आएगी… पूरी यात्रा के दौरान यात्री इसी चिंता में लगे रहते हैं!”
SANJAY YADAV RJD। । भारतीय रेलवे की बदहाल स्थिति पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद संजय यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे को जो मुनाफा दिया और यात्रियों के लिए जो सुविधाएं शुरू कीं, वैसा काम आज तक कोई भी रेल मंत्री नहीं कर पाया।
“रेल का सफर अब बन गया है मौत का कुआं!”
संजय यादव ने कहा कि भारतीय रेलवे में अब सुविधाओं का नामोनिशान नहीं बचा है। ट्रेनों में सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है, यात्रियों को जानवरों की तरह ठूंस-ठूंसकर यात्रा करनी पड़ रही है। जनरल और स्लीपर कोच की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि यात्री सफर के दौरान अपनी जान को लेकर डरे रहते हैं।
“मोदी सरकार का मकसद सिर्फ मुनाफा कमाना”
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार रेलवे को सिर्फ मुनाफे का सौदा बना रही है। गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों की सुविधाएं खत्म की जा रही हैं, जबकि अमीरों के लिए महंगी ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
“सिर्फ वंदे भारत की रील बनाने से नहीं सुधरेगी रेलवे”
उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधते हुए कहा कि “रेल मंत्री सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस की रील बनाने में व्यस्त हैं। कभी जनरल बोगी, स्लीपर बोगी या गरीबों के लिए चलाई जा रही ट्रेनों की हालत पर भी वीडियो बनाकर दिखाएं।”
“बिहार के लिए कुछ नहीं कर पाई सरकार”
बिहार के हालात पर बोलते हुए संजय यादव ने कहा कि नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार बिहार के लिए कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है। दोनों सरकारें केवल झूठे दावे कर रही हैं और संसद में हंगामा करने के अलावा कुछ नहीं कर रही हैं।
“इतिहास के पन्नों में गुम हो गए अन्य रेल मंत्री”
उन्होंने कहा कि लालू यादव से पहले भी बिहार से कई रेल मंत्री बने, लेकिन वे इतिहास के फुटनोट में भी जगह नहीं पा सके। लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह रेलवे को लाभ में पहुंचाया, वह एक मिसाल है, जिसे कोई और रेल मंत्री दोहरा नहीं सकता।
“रेल यात्री कब तक भुगतेंगे?”
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि रेलवे में सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए और आम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। “अगर रेलवे की यह बदहाल स्थिति जारी रही, तो आने वाले समय में लोग ट्रेन से सफर करने से भी डरेंगे।”
(रिपोर्ट: दियारा भूमि न्यूज विशेष संवाददाता, पटना)
Thanks for providing us current news..