कैंजरी पंचायत के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन अब तक पूर्ण नहीं हो सका है, जिससे यहां की जनता को प्राथमिक उपचार तक के लिए प्रखंड मुख्यालय बेलदौर पर निर्भर रहना पड़ता है।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां के लिए एएनएम (ANM) की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है, लेकिन भवन के अभाव में संबंधित मेडिकल स्टाफ अभी भी बेलदौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ग्रामीणों की पहल लाई रंग,निजी भवन की हुई व्यवस्था
इस संदर्भ में गांव के सक्रिय ग्रामीण राजा यादव ने PHC बेलदौर के अधीक्षक डॉ. मुकेश से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया। अधीक्षक डॉ. मुकेश ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि यदि ग्रामीणों द्वारा कोई भवन तत्काल उपलब्ध कराया जाता है, तो आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम को वहां ड्यूटी पर भेजने का आदेश दिया जाएगा।