HWC KAINJRI : बेलदौर प्रखंड के कैंजरी पंचायत में लंबे समय से लंबित हॉस्पिटल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण में हो रही देरी के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। भवन नहीं होने की वजह से यहाँ नियुक्त स्वास्थ्यकर्मी अपनी सेवाएँ सही ढंग से नहीं दे पा रहे थे।
HWC KAINJRI: जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने मिलकर दिलाई राहत
ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव, अधीक्षक PHC बेलदौर डॉ. मुकेश, मैनेजर PHC बेलदौर श्री अशोक यादव, पेक्स अध्यक्ष सूरज कुमार, समाजसेवी दुष्यंत यादव, मणिशंकर यादव, राजा यादव, राहुल यादव, पट्टु यादव तथा अन्य ग्रामीणों ने आगे आकर सहयोग किया और स्वास्थ्यकर्मी के लिए एक निजी भवन उपलब्ध करवाया।

वार्ड नंबर 06 में शुरू हुई सेवा
यह स्वास्थ्य उपकेंद्र कैंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 06 में सिकंदर साह के भवन में स्थापित किया गया है। यहाँ से 28 अगस्त 2025 से प्राथमिक उपचार सेवाएँ शुरू हो गई हैं। अब ग्रामीणों को शुगर की जाँच, ब्लड प्रेशर की जाँच, तथा सरकार की ओर से निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध होंगी।
जल्द खुलेगा दूसरा स्वास्थ्य उपकेंद्र
समाजसेवी दुष्यंत यादव ने बताया कि इससे ग्रामीणों को अब बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएँ अपने ही पंचायत में मिल पाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही कैंजरी पश्चिम पार में भी स्वास्थ्य उपकेंद्र खोला जाएगा, ताकि पंचायत के दोनों हिस्सों के लोगों को बराबरी से सुविधा मिल सके।
ग्रामीणों ने जताई खुशी
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें छोटी-छोटी बीमारियों के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। यह कदम निश्चित रूप से स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा।