Bihar Crime News।। तेजस्वी यादव ने NDA सरकार को घेरा, 20 साल के शासन पर उठाए सवाल
Bihar Crime News ll बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिहार विधानसभा में राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। तेजस्वी यादव ने भारत सरकार के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के 20 साल के शासनकाल में 60,000 हत्याएं और 25,000 से अधिक रेप की घटनाएं दर्ज की गई हैं।
बिहार में अपराध चरम पर – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि NDA सरकार के कार्यकाल में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों पर हमले हुए हैं। हाल ही में अररिया और मुंगेर में ASI की हत्या की गई, जबकि भागलपुर, नवादा, पटना, मधुबनी और समस्तीपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले हुए।
उन्होंने कहा, “अकेले भोजपुर जिले में कुछ घंटों के भीतर 8 हत्याएं हुईं। पटना, पूर्णिया और भोजपुर में खुलेआम 25 करोड़ रुपये की लूट हुई। वहीं, जहानाबाद और किशनगंज में भी कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।”
नीतीश कुमार पर कड़ा प्रहार
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “आज बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में गोली चली, लेकिन उन्होंने इस पर एक शब्द नहीं कहा। जिस बच्ची की निर्मम हत्या कर उसके तलवों में कीलें ठोंकी गईं, उस पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा। यह सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है।”
सदन में चर्चा से भाग रही सरकार – तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा से भाग रही है। उन्होंने कहा, “हम चाहते थे कि इस मुद्दे पर सदन में बहस हो, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। पुलिस जवानों की शहादत पर भी कोई चर्चा नहीं की गई। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और मुख्यमंत्री जवाब देने से बच रहे हैं।”
‘अगर किसी और की सरकार होती तो मच गया होता हंगामा’
तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर मीडिया के रवैये को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “अगर आज किसी और की सरकार होती तो ब्रेकिंग न्यूज़ पर ब्रेकिंग न्यूज़ चल रही होती। लेकिन इस सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।”
तेजस्वी यादव के इस हमले के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि NDA सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।- दियारा भूमि न्यूज़