---Advertisement---

Beldaur Assembly constituency 2025 : कांग्रेस के डॉ. चंदन यादव की मुश्किलें बढ़ीं, जानिए वजह

Beldaur Assembly constituency
---Advertisement---

चुनावी समीकरण बदलेंगे? बेलदौर से डॉ चंदन यादव की राह मुश्किल ।

Beldaur । । “एक मजबूत विपक्ष लोकतंत्र की रीढ़ होता है, जो सरकार को जवाबदेह बनाकर जनता के अधिकारों की रक्षा करता है।”, लेकिन जब हम बात करे बेलदौर विधानसभा 2020 के विधायक उम्मीदवार काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव जी का तो ये 05 वर्षों तक क्षेत्र में जनता के मुद्दा के साथ कभी नजर नहीं आयें हैं । अपने नजदीकी के यहाँ शादी – बरखी – श्राद्ध कर्म में कभी कभार जरूर दिख जाते थे ।

डॉ चंदन यादव बेलदौर विधानसभा में अब नए चेहरे नहीं रहे हैं, उन्हे अब लगभग बेलदौर विधानसभा में 05 वर्ष होने चला है। अब उनके पास कोई बहाना नहीं है की समय कम मिलने के कारण आपके बीच नहीं आ सका । काँग्रेस के आप राष्ट्रीय सचिव हैं इससे बेलदौर विधानसभा की जनता को कोई मतलब नहीं है ।

मैं जातिगत समीकरण से पहले इनकी सक्रियता का इसीलिए बात कर रहा हूँ की “जातिगत दीवार को आप अपने कर्मों से तोड़ सकते हैं “ डॉ चंदन जी बेलदौर विधानसभा में जब नए थे तो सभी को लगा JNU जैसे संस्थान से पढ़ा लिखा उम्मीदवार आया है काम जरूर करेंगे, लोगों ने इन्हे बढ़ चढ़ के इनको मदद किया था । आप विधायक नहीं बने कोई बात नहीं लेकिन जहाँ से आपको वर्तमान विधायक से अधिक मत प्राप्त हुआ वहाँ का तो लोगों के दिलों का विधायक आप थे, आप उस क्षेत्र में क्यूँ नहीं गए ?

बेलदौर विधानसभा 2020 के उम्मीदवार काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव जी को प्राप्त मत और उनके क्षेत्रों में सक्रियता का तुलनात्मक अध्ययन।

बेलदौर प्रखण्ड ।। कैंजरी पंचायत । । कैंजरी । ।

cleaned kainjari panchayat 1

ऊपर जो बेलदौर विधानसभा 2020 रिजल्ट हैं वह कैंजरी पंचायत के कैंजरी गाँव का सभी पोलिंग स्टेशन का रिजल्ट है । आप देख सकते हैं डॉ चंदन यादव को 1328 मत प्राप्त हुआ है और वर्तमान विधायक पन्ना लाल पटेल को मात्र 634 मत प्राप्त हुआ है ।आपको ये जानकार हैरानी होगी की पूर्व सांसद स्वर्गीय राम शरण यादव के पौत्र, भरत कुमार यादव के पुत्र सुशांत यादव जी का ससुराल इसी गाँव में है। लोगों ने फिर भी डॉ चंदन जी को मत दिए की नया चेहरा है, जेएनयू से पढ़कर आया है ।

इतना सब के बाद भी काँग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव जी कैंजरी में एक दिन भी जनता के समस्या को पूछने नहीं गए हैं । अभी कैंजरी पंचायत का युवा खुद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए हस्ताक्षर अभियान चला रहें है।

जबकि 2022 में भी युवाओ के द्वारा इन्हे सूचित किया गया था, “हमलोग को अस्पताल की बहुत जरूरत है, आपके पार्टी में 22 विधायक है उससे विधानसभा में प्रश्न करवाइए” लेकिन ये महोदय काँग्रेस के वफादार हैं इन्हे पार्टी छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश भेजते रहा और इन्हे कैंजरी आने का समय ही नहीं मिला ।

इसी तरह इनके प्रत्येक गाँव में प्राप्त मत और इनके द्वारा उठाया गया जनता का मुद्दा और क्षेत्र में सक्रियता का अवलोकन हमलोग आने वाले न्यूज में करेंगे ।

आइये अब बिहार का जातीगत समीकरण क्या कहता है देखते हैं ।

हमलोग पिछले विधानसभा 2020 में जो सम्पन्न हुआ था उसपर नजर डालेंगे और इस आधार पर देखेंगे 2025 का ये समीकरण किनके पक्ष में हैं ।

image 7

भाजपा समर्थित विजयी जदयू उमीदवार पन्ना लाल पटेल को 2020 के विधानसभा में छप्पन हजार तीन सौ तिरपन (56353) मत मिला था । राजद समर्थित कॉंग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर चंदन यादव को इक्यावन हजार चौसठ (51064) मत प्राप्त हुआ था और ये दूसरे स्थान पर रहे थे, इन्हे पांच हजार एक सौ आठ (5108) वोट से हार का सामना करना पड़ा था ।

ध्यान से देखिए तो तीसरे पायदान पर मिथलेश कुमार निषाद जो लोजपा (चिराग पासवान ) समर्थित उम्मीदवार हैं उन्हे भी इकतीस हजार एक सौ तिरेपन (31153) मत मिला था । और 2025 के चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा एनडीए गठबंधन के साथ है तो उम्मीद है कम से कम 70 प्रतिशत ये मत भी एनडीए को मिलने की संभावना है

वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव का भी बेलदौर विधानसभा से चुनाव लड़ने की संभावना ।

कृष्णा कुमारी यादव पूर्व खगड़िया विधायक रणवीर यादव जी का पत्नी हैं इनका भी इस क्षेत्र पर अपना पकड़ है । अभी भी वर्तमान में इसी क्षेत्र का ये जिला परिषद सदस्य भी हैं तो लगातार जनता के बीच में रहीं हैं ।कृष्णा कुमारी यादव का यादव समुदाय के साथ और भी अन्य समुदाय में इनकी अच्छी पकड़ हैं। ऐसी स्थिति में बेलदौर विधानसभा से डॉ चंदन यादव के लिए चुनाव लड़ना और जीतना नामुमकिन लग रहा है ।

बेलदौर विधानसभा के जनता को लोकल नेता का अभी भी जरूरत

बेलदौर विधानसभा की जनता को अभी भी लोकल नेता की जरूरत है, जिनसे शाम में भी मुलाक़ात कर अपनी समस्या उन्हे सुना सके और उसका हल प्राप्त कर सके ! डॉ चंदन का यहाँ से अनुपस्थित रहने के कारण यह सम्भव नहीं दिखता है और इनके कार्यकर्ता के द्वारा खुद के ब्रांडिंग में मसगुल रहना इनके लिए बड़ी समस्या है I ये कार्यकर्ता दूसरे गांव के युवा को कोई महत्व नहीं देता है क्यूंकि इन्हें लगता है ये डॉ चंदन के नजदीक नहीं चला जाय और इनकी ब्रांड वैल्यू गिर ना जाय।

बेलदौर विधानसभा के सभी पंचायत के प्रत्येक पोलिंग बूथ के आँकरे को आकलन करने के लिए दियारा भूमि न्यूज के Facebook /WhatsApp/Tweeter पेज से जुड़ सकतें हैं ।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

1 thought on “Beldaur Assembly constituency 2025 : कांग्रेस के डॉ. चंदन यादव की मुश्किलें बढ़ीं, जानिए वजह”

Leave a Comment