---Advertisement---

Beldaur Assembly constituency : चुकती परिवार का अधूरा सपना।

Table of Contents

बेलदौर विधानसभा को 1969 से ही फतह करने की कोशिश में चुकती परिवार ।

Beldaur Assembly constituency जो खगड़िया लोकसभा में आता है, यहाँ से वर्तमान विधायक पन्ना लाल पटेल साल 2000 ईस्वी से ही जीत दर्ज कर रहे हैं । 2005 में इन्हें एकबार मुँह की खानी पड़ी थी, लेकिन भाग्य के बहुत धनी हैं । फरवरी 2005 के विधानसभा चुनाव के परिणाम जिस तरह से आए थे, उसमें त्रिशंकु विधानसभा में सरकार गठन के लिए आवश्यक बहुमत कोई भी दल नहीं जुटा पाने के कारण बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था ।

पुनः जब अक्टूबर2005 में चुनाव हुआ तो फिर से पन्ना लाल पटेल जीत गये,और तब से लगातार जीत दर्ज करते आ रहें हैं। बेलदौर विधानसभा के आम ग्रामीण का मानना है की चुकती परिवार का दखल ही मुख्य वजह है पन्ना लाल पटेल का जीतने का यादव वोटों का टूटना ही पटेल जी का जीत का नीव है ।

जब 1969 में पूर्व खगड़िया सांसद राम शरण यादव जी चौथम (बेलदौर) विधानसभा से चुनाव में उतरे थे ।

खगड़िया से विधायक और संसद बनने से पहले राम शरण यादव जी ने भी सन 1969 में अपना विधानसभा चुनाव भारतीय जन संघ से चौथम (बेलदौर) विधानसभा से ही लड़े थे और तेरह हजार छह सौ पाँच (13605) मत के साथ दूसरे पायदान पर रहे थे।

ram sharan yadav mp
1969

इस चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार जगदंबी मण्डल ने 41.92 प्रतिशत मत के साथ विजयी हुए थे, इनको पच्चीस हजार दौ सो दो मत (25202) प्राप्त हुआ था ।

फरवरी 2005 चुनाव: सांसद राम शरण यादव के पुत्र भरत कुमार यादव ने आजमाये थे राजनीतिक भाग्य।

भारत यादव बेलदौर विधानसभा से दो बार चुनाव लड़े दोनों बार उन्हे हार का सामना करना पड़ा । फरवरी 2005 में हुए चुनाव में उनकी चौथी पज़िशन थी । उन्हे कुल मत उन्नीस हजार दो सौ सड़सठ (19267 ) मिला था।

image 1

इस चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार सुनीता शर्मा विजयी हुई थी जो क्रिमिनल स्वर्गीय सहेन्द्र शर्मा की पत्नी है और ये भी विधानसभा का मुह नहीं देख पाई थी, इन्ही के नेता राम विलास पासवान जी के कारण सरकार नहीं बना था । जिससे प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था और पुनः नवंबर में चुनाव हुआ और ये भी हार गई थी ।

नवंबर 2005 का चुनाव : पुनः भरत कुमार यादव यहाँ से चुनाव लड़ते हैं और तीसरे स्थान पर रहकर हार का सामना करना पड़ता है ।

इस चुनाव में मात्र लगभग 3 हजार मत के मामूली अंतर से भरत कुमार यादव को हार का सामना करना पड़ा था । इन्हे कुल मत सत्ताईस हजार इकहत्तर (27071 ) मिला था । द्वितीय स्थान पर सुनीता शर्मा रही थी और तीस हजार दो सौ उनतीस (30229) मत के साथ वर्तमान विधायक पन्ना लाल पटेल जी विजयी हुए थे ।

image 2

विधानसभा चुनाव 2010 :स्वर्गीय राम शरण यादव के पुत्र विजय कुमार पांडव चुनाव लड़ते हैं और इन्हे भी हार का सामना करना पड़ता है ।

विजय कुमार पांडव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यहाँ से चुनाव लड़ते हैं उन्हे मात्र दस हजार तीन सौ सड़सठ (10367) मत प्राप्त होता और पंचवे स्थान पर रहते हैं । पुनः पन्ना लाल पटेल यहाँ से विजयी होते हैं ।

image 3

विधानसभा चुनाव 2015 : पुनः विजय कुमार पांडव चुनाव लड़ते हैं और तीसरे स्थान पर रहते हैं, लेकिन फिर भी जमानत नहीं बचा पाए थे ।

विजय कुमार पांडव पुनः निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल करते हैं और इन्हे कुल मत पंद्रह हजार पाँच सौ सतहत्तर (15577) प्राप्त होता हैं हालांकि पिछले चुनाव से इनका प्रदर्शन बेहतर रहता है । इस चुनाव में भी पन्ना लाल पटेल जो इस बार जदयू-राजद समर्थित उम्मीदवार थे उन्हे 13 हजार के मामूली अंतर से विजय प्राप्त होता है ।

image 4

विधानसभा चुनाव 2020 : सांसद राम शरण यादव के पौत्र सुशांत यादव का आगमन ।

सांसद राम शरण यादव के पौत्र एवं भारत यादव के पुत्र सुशांत यादव ने बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े थे और इन्हे मात्र तीन हजार पाँच सौ उनतालीस (3539) प्राप्त हुआ था । इस चुनाव में पन्ना लाल पटेल कॉंग्रेस-राजद समर्थित उम्मीदवार डॉ चंदन यादव से मात्र 5 हजार के मामूली अंतर से विजयी हुए थे ।

image 5

विधानसभा चुनाव 2025 : आगामी चुनाव में एक बार पुनः चुकती से पूर्व विधायक रणवीर यादव की पत्नी वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव को बेलदौर विधानसभा से चुनाव लड़ने की संभावना है ।

ranveer yadav krishna yadav

पूर्व सांसद राम शरण यादव जी का भतीजा पूर्व विधायक रणवीर यादव जी की पत्नी वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव को बेलदौर विधानसभा से चुनाव लड़ने की संभावना है । वर्तमान में कृष्णा कुमारी यादव बेलदौर विधानसभा के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से ही जिला परिषद सदस्य हैं ।

आने वाले समय में देखना होगा की इस बार बेलदौर विधानसभा का तिलिस्मी दरवाजा को चुकती परिवार खोल पाते हैं की नहीं !

लगातार बेलदौर विधानसभा के न्यूज से अपडेट रहने के लिया दियारा भूमि न्यूज को फॉलो कर सकते हैं ।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment