---Advertisement---

क्या बिहार में दिल्ली के तर्ज पर चुनाव लड़ना चाहती है काँग्रेस ?

दिल्ली में जिस तरह 17 विधानसभा पर काँग्रेस के जोड़दार प्रचार से आम आदमी पार्टी की हार हुई इस से बिहार काँग्रेस के नेता में अलग खुशी है । सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कॉंग्रेस का कार्यकर्ता खुलकर आम आदमी पार्टी की हार पर खुसी मना रहे हैं । बिहार में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव जो दिल्ली में काँग्रेस के लिए खुलकर प्रचार कर रहे थे उनका कहना है की काँग्रेस बिहार में ड्राइविंग सीट पर रहकर चुनाव लड़ेगी । पप्पू यादव को शुरू से ही तेजस्वी यादव का नेतृत्व पसंद नहीं है लेकिन दूसरे तरफ राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बहुत नजदीक है लालू परिवार । ऐसे में पप्पू यादव की बात को कॉंग्रेस कितना भाव देती है आने वाले समय पर निर्भर करेगा लेकिन साथ ही बिहार काँग्रेस के हाथ दिल्ली चुनाव के बाद मोल भाव का बहुत बढ़िया अस्त्र हाथ आया है ।

ये 17 विधानसभा का रिजल्ट है जिसमे आम आदमी पार्टी की हार सीधे तौर पर काँग्रेस के कारण हुई है । काँग्रेस भी एक नैशनल पार्टी है यदि क्षेत्रीय पार्टी गठबंधन नहीं करती है तो उन्हे मजबूरी मे अकेले लड़ना ही पड़ता है ।

image 1
image 2
image 3

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जो न्यू दिल्ली से चुनावी मैदान मे थे उनकी हार मात्र 4089 वोट से हुई है इसी विधानसभा से काँग्रेस का उम्मीदवार संदीप दीक्षित जो पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र हैं उन्हे 4568 मत प्राप्त हुआ है । इसी तरह जगणपुरा विधानसभा में मनीष सीसोदिया की हार मात्र 675 वोट से हुई है यह काँग्रेस उमीदवार फरहाद अली को 7350 मत प्राप्त हुआ है । ग्रेटर कैलाश से भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरव भारद्वाज 3188 वोट से हारे हैं और यह से काँग्रेस के उम्मीदवार गर्वित सिंघवी को 6711 मत मिल है ।

नीचे कुछ मुख्य सीट है जहां से आम आदमी पार्टी की हार काँग्रेस को प्राप्त मत से कम का है ।

image 4

मालवीय नगर विधानसभा में भी सोमनाथ भर्ती जो आम आदमी पार्टी के धाकड़ नेता है उनकी भी हार मात्र 2131 मत से हुआ है यह काँग्रेस के उम्मीदवार को 6770 मत मिल है ।

image 5
image 6
image 7
image 8
image 9
image 10
image 12
image 13
image 14
image 15
image 16
image 18

इसी तरह त्रिलोकपुरी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अंजना पर्चा कीहार केवल 392 मत से हुआ है, यहाँ से काँग्रेस उम्मीदवार को प्राप्त मत 6147 है ।

All image are taken from ECI wen page.

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment